मैंने आज़ादी को अपने नज़रिये से देखा,
आप भी देखिये मेरे असली आज़ाद भारत का नज़रिया।
"कुछ जंग जीत ली कुछ जंग बाकी है,
सिर्फ अभी छलाँग है लगाई,
असली उड़ान अभी बाकी है"
ASLI AAZADI
"कुछ मायने समझे है
कुछ नीतिया जानी है,
बरसो से आ रही आज़ादी की,
बस एक ही कहानी है।
मात्र एक दिवस नहीं,
जंग ये सदियों पुरानी है।
आज़ादी का अर्थ बस एक नहीं,
अर्थ इसके अनेक है।
सिर्फ देश आजाद करना संकल्प नहीं,
मन की आज़ादी सर्वश्रेष्ठ है।
ना कोई धर्म का कांटा हो,
ना किसी जात ने बांटा हो,
ना कोई भूख से बिलख के रोता हो,
ना कोई बीच राह में सोता हो।
जहां आदमी और औरत में कोई भेद न हो,
जहां पहनावे पे कोई टोक ना हो,
जहां मनुष्य दानव ना बने,
जहां मानवता एक नए पैगाम चढ़े।
जहां दुख एक दूसरे के बाँट सके,
जहां मन की गहराइयों में झाँक सके।
जहां शिक्षा पे सबका अधिकार हो,
जहां जानवर क्रूरता का शिकार न हो।
जहां समाज के बोझ तले आदमी न दब जाए,
हाथ बटाने सौ हाथ खड़े हो जाये।
जहां बात तरक्की और विस्तार की हो,
राजनीति तले युवा पे अत्याचार न हो।
कोई बाप बेटी जन्म पे आत्महत्या न करे,
दहेज के लिए कहीं कोई बेटी न जले,
जहां हर कार्य की महत्ता हो,
कोई बड़ा या छोटा न हो।
जहां बात सबके अधिकार की हो,
आरक्षण की तलवार न हो,
जहां मात-पिता एक बोझ न हो,
जहां वृद्धाश्रम की खोज न हो।
जहां न्याय में देरी न हो,
जहां सत्य की आवाज़ दबी न हो,
जहां क्रूरता का कोई अंश न हो,
जहां अपराध का कोई वंश न हो।
जहां ढकोसलों में इंसान अंधा न हो,
जहां भगवान के नाम पे धंधा न हो,
जहां "हम सब एक है" सिर्फ एक नारा न हो।
जिस दिन ये जंग जीतेंगे,
उस दिन आज़ादी के असली मायने जानेंगे।
जंग आज की नहीं,
बरसो पुरानी है,
एक कदम उठाओ,
अब एक नई कहानी बनानी है।"
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
~मिमांसा श्रीवास्तव🙏
This is so heart warming 🖤
ReplyDeleteThank-you 😊
Deleteआजादी शब्द के मर्म को आपने अपने कलम की धार से बखूबी उकेरा है ।
ReplyDeleteआपके विचारो को सलाम
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
Shukriya 😊
DeleteWow mimansa u won my heart❤️🙇🏻♂️
ReplyDeleteThank you 🙏
DeleteThis is so beautifully penned. Meaning of true freedom indeed. Proud of you. Happy Independence Day 😊
ReplyDeleteThank you 😊😊
DeleteBhaut hi umdaa 🤩🤩😍😍
ReplyDeleteShukriya 🙏
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteBeautifully written, iska to voice over ho sakta h female Bachchan shaab.
ReplyDelete