मैंने आज़ादी को अपने नज़रिये से देखा, आप भी देखिये मेरे असली आज़ाद भारत का नज़रिया। " कुछ जंग जीत ली कुछ जंग बाकी है, सिर्फ अभी छलाँग है लगाई , असली उड़ान अभी बाकी है " house-rising-sun-residential ASLI AA ZADI "कुछ मायने समझे है कुछ नीतिया जानी है, बरसो से आ रही आज़ादी की, बस एक ही कहानी है। मात्र एक दिवस नहीं, जंग ये सदियों पुरानी है। आज़ादी का अर्थ बस एक नहीं, अर्थ इसके अनेक है। सिर्फ देश आजाद करना संकल्प नहीं, मन की आज़ादी सर्वश्रेष्ठ है। ना कोई धर्म का कांटा हो, ना किसी जात ने बांटा हो, ना कोई भूख से बिलख के रोता हो, ना कोई बीच राह में सोता हो। जहां आदमी और औरत में कोई भेद न हो, जहां पहनावे पे कोई टोक ना हो, जहां मनुष्य दानव ना बने, जहां मानवता एक नए पैगाम चढ़े। जहां दुख एक दूसरे के बाँट सके, जहां मन की गहराइयों में झाँक सके। जहां शिक्षा पे सबका अधिकार हो, जहां जानवर क्रूरता का शिकार न हो। जहां समाज के बोझ तले आदमी न दब जाए, हाथ बटाने सौ हाथ खड़े हो जाये। जहां बात तरक्की और विस्तार की हो, राजनीति तले युवा पे अत्याचार न हो। कोई बाप बेटी जन्म पे आत्महत्या न करे, दहेज के लिए कह...